in ,

Kota : लूटने से बचा डॉक्टर का परिवार, सास-बहू ने छीना बंदूक, फिर बदमाश हुआ फरार

Doctor's family saved from robbery, mother-in-law and daughter-in-law snatched the gun, then the criminal escaped

कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में घर की महिलाओं की दिलेरी से एक डॉक्टर का परिवार लूटने से बच गया। यहां दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में स्थित डॉक्टर रमेश चंद्र गुप्ता के घर पर एक बदमाश बंदूक लेकर घूस गया था, बदमाश ने महिलाओं को बंदूक दिखाकर डकैती का प्रयास (The miscreant attempted robbery by showing a gun to women) किया। लेकिन घर की महिलाओं ने ऐसी दिलेरी दिखाई कि बदमाश उल्टे पैर भाग खड़ा हुआ। घटना शुक्रवार सुबह 11ः50 बजे के आसपास की है।

दरअसल, दादाबाड़ी थाना इलाके में स्थित डिस्पेंसरी के पास रहने वाले डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता के घर एक बदमाश बंदूक लेकर घुस गया। उसने डॉक्टर की 75 वर्षीय पत्नी तरुण लता की कनपटी पर बंदूक तान दी। गोली मारने की धमकी देते हुए पैसे मांगे चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटे की बहू भी मौके पर पहुंची। बदमाश ने उसे भी गोली मारने की धमकी दी और पैसे मांगे। इस दौरान बदमाश और दोनों महिलाओं के बीच छीना झपटी हुई, इस बीच बदमाश के पास से गन बहु के हाथ लग गई। यह देखकर बदमाश बहु को धक्का मारकर वहा से भाग गया।

घर में लगे सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें बदमाश भागता हुआ नजर आ रहा है, बाद में जब देखा तो गन प्लास्टिक की नकली निकली। इस मामले की सूचना दादाबाड़ी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: राजस्थान के DGP उमेश मिश्रा ने लिया VRS, होमगार्ड डीजीपी उत्कल रंजन साहू संभालेगे कमान

स्थानीय पार्षद रामबाबू सोनी भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने घटनाक्रम को लेकर पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि लोग घरों के अंदर भी सुरक्षित नहीं है। इस तरह की कानून व्यवस्था शहर की हो रही है। रामबाबू सोनी ने कहा कि अगर महिलाएं डटकर बदमाश का मुकाबला नहीं करती तो अनहोनी घटना हो सकती थी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan DGP Umesh Mishra took VRS, Home Guard DGP Utkal Ranjan Sahu will take command.

राजस्थान के DGP उमेश मिश्रा ने लिया VRS, होमगार्ड डीजीपी उत्कल रंजन साहू संभालेगे कमान

Kota: Due to mutual rivalry, father and son together murdered a neighbor youth, he was a witness in the fight that took place three days ago.

Kota: आपसी रंजिश में बाप बेटे ने मिलकर पड़ोसी युवक की कर दी हत्या, तीन दिन पहले हुए झगड़े में था गवाह