in ,

झालावाड़ गैंगरेप की वारदात का 12 घंटे में खुलासा, नाबालिग निकले दोनों आरोपी

Jhalawar gang rape incident revealed in 12 hours, both accused turned out to be minors

राजस्थान के झालावाड़ जिले में बुधवार को कचरें से पन्नी बीनने वाली महिला से गैंगरेप की वारदात (Gang rape of woman) सामने आई थी। महिला सड़क किनारे बेसुध हालत में मिली थी। जिसे आसपास के लोगो ने 108 की सहायता अस्पताल हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। जहां होश आने पर उसने पुलिस को पूरी कहानी बताई।

मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी और 12 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। हैरत की बात यह है कि महिला के साथ दरिंदगी करने वाले दोनों आरोपी नाबालिग हैं। गुरुवार को झालावाड़ की एसपी रिचा तोमर ने आरोपियों को निरूद्व किए जाने की पुष्टि करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने एसआईटी का गठन कर इनाम किया था घोषित
झालावाड़ के सदर थाना क्षेत्र में कचरें से पन्नी बीनने वाली महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को डिटेन किया (Detained two minor accused) है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की छानबीन के लिए एसआईटी का गठन किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी पर ₹10000 का इनाम भी घोषित किया था। झालावाड़ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के महज 12 घंटे के भीतर ही मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की है तथा वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिगों को डिटेन किया गया है।

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि गत् 27 दिसंबर की दोपहर पीड़ित महिला को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां पर पुलिस को दिए गए पर्चा बयान में पीड़ित ने बताया कि वह मध्य प्रदेश की रहने वाली है। फिलहाल उसके पति व परिवार के साथ डेरे में कालिसिंध नदी की पुलिया के पास झालावाड मे रहती है। महिला ने बताया कि वो कचरा बीनने का काम करती है।

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे करीब वह अपने डेरे से निकली थी, उसके साथ छोटे नाबालिग बच्चे भी थे जो सभी पोलिथीन बीनते-बीनते पाटन रोड़ खण्डिया होते हुए रेलवे लाइन की पुलिया के पास कपास्या कुआं की तरफ पहुंचे।

वहीं पांच लड़के आए, जिसमें से एक मोटर साइकिल पर दो लड़के बैठे थे, जिन्होंने अचानक सभी को घेर लिया, जिस पर मोटरसाइकिल पर सवार एक लड़के ने हरे रंग की शर्ट पहन रखी थी दूसरे ने काले रंग की पेंट पहन रखी थी, उन दोनो ने उसको जबरदस्ती पकड़ कर बाइक पर बिठा लिया और वहां से करीब 3-4 किलोमीटर दूर ले जाकर दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया।

पीड़िता ने बताया कि दोनों लड़को ने मुंह ढक रखा था, इस घटना के बाद वह बेहोश हो गई थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसको वही छोडकर मोटरसाईकल से भाग गए। जिसके बाद उसने पति को फोन किया। बाद में उसको कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़े: 48 घंटे में गोवंश की हत्या का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, हुए कई चौकाने वालें खुलासे

पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल किया और लोगों से पूछताछ की, जिसके बाद मामले में दो नाबालिग को चिन्हित किया गया और उनको डिटेन कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य लोगों की घटना में संलिप्ता को लेकर भी छानबीन की जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Cow slaughter exposed in 48 hours, 3 accused arrested, many shocking revelations made

48 घंटे में गोवंश की हत्या का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, हुए कई चौकाने वालें खुलासे

CM strict on paper leak in Rajasthan, monitoring will be done at CS-DGP level, helpline number also released

राजस्थान में पेपर लीक पर CM सख्त, CS-DGP स्तर पर होगी मॉनिटरिंग, हेल्पलाइन नंबर भी जारी