भरतपुर। बीते दिनों जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम (PRC) के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज मिलने से पूरे पुलिस विभाग में सनसनी फ़ैल गई थी। इस संदिग्ध मामले की अब उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। दरअसल जिस नंबर से यह धमकी भरा मैसेज (Threatening message) भेजा गया था, वह नंबर राजस्थान के भरतपुर निवासी एक युवती का है। ऐसे में जयपुर पुलिस ने भरतपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की का मोबाइल चेक किया तो कुछ भी संदिग्ध हांसिल नहीं हुआ।
मामले की छानबीन में पता चला कि लड़की के एक दोस्त ने उसके मोबाइल को हैक कर ये मैसेज भेजे (Hack the mobile and send this message) थे। इसके बाद पुलिस उक्त युवक की तलाश में जुटी थी। अब भरतपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक पर आरोप है उसने भरतपुर की लड़की का मोबाइल हैक कर जयपुर पुलिस को देश के सात शहरों में आतंकी हमले की धमकी (Threat of terrorist attack in seven cities of the country) दी थी।
हिरासत में लिए गए युवक की पहचान बुलंदशहर (UP) निवासी अजय के रूप में हुई है। भरतपुर पुलिस जब बुलंद शहर से आरोपी को भरतपुर ला रही थी, लेकिन बीच रास्ते में ही आरोपी की तबीयत बिगड़ने से पुलिस विभाग में फिर से हड़कम मच गया। तबियत खराब होने पर पुलिस ने आरोपी को जिले के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के चारों ओर मथुरा गेट पुलिस का पहरा है, अभी इस मामले में भरतपुर पुलिस किसी भी प्रकार का कोई बयान देने से बच रही है।
जानें क्या है मामला
जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर गुरुवार के दिन जयपुर-दिल्ली और उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण स्थान पर बम विस्फोट करने का मैसेज (Message of bomb blast at important places of Jaipur-Delhi and Uttar Pradesh) मिला था। जब पुलिस के द्वारा इस नंबर की लोकेशन ट्रेस की गई तो यह नंबर भरतपुर की एक किशोरी का मिला।
जांच में पता चला कि किशोरी के द्वारा आरोपी के खिलाफ गुरुवार देर रात को ही मथुरा गेट पुलिस थाने में परेशान करने का मामला दर्ज कराया था। जब किशोरी से पुलिस ने इस बारे में पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि 24 सितंबर को सोशल मीडिया के जरिए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी अजय कुमार से मुलाकात हुई थी, उसके बाद कुछ दिनों में आरोपी ने उसे अपने प्रेम प्रसंग में फंसा लिया।
आरोपी कई बार उससे मिलने के लिए भरतपुर भी आ चुका है। आरोपी ने उसके साथ में फोटो और वीडियो आदि शूट भी किए हैं। लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से आरोपी उसके साथ खींचे गए फोटो और वीडियो परिजनों को भेजकर तथा सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपए की डिमांड कर रहा है और मैं कई बार उसे रुपए भी दे चुकी हूं।
यह भी पढ़े: आपको तकलीफ हो जाएगी…, शाहपुरा से BJP MLA लालाराम बैरवा ने महिला SDM को धमकाया
किशोरी ने आरोपी को समझाने का प्रयास भी किया है। लेकिन आरोपी आए दिन परेशान करता रहाता है। साथ ही पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस कारण वह बेहद परेशान है, पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक देर रात भरतपुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश रवाना हो गई। आरोपी अजय को बुलंदशहर से जब भरतपुर पुलिस, भरतपुर ला रही थी तो रास्ते में पुलिस कस्टडी में आरोपी की तबीयत खराब हो गई, जिसे जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।