in ,

अलवर में छोटे भाई ने चिकन बनाने से किया मना तो गुस्से में बड़े भाई ने कर दी हत्या

In Alwar, when the younger brother refused to cook chicken, the angry elder brother killed him.

राजस्थान के अलवर से खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया है। मामला मंगलवार का है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर बहस छिड़ गई थी। इस दौरान बड़े भाई पर इस कदर खून सवार हुआ कि उसने अपने भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना खैरथल-तिजारा जिले के शाहाबाद गांव की है। आरोपी की पहचान 27 साल के बुढ्ढन लाल के तौर पर हुई है।

मंगलवार शाम को बुढ्ढन लाल घर लौटा तो उसने अपने छोटो भाई जगदीश को चिकन बनाने के लिए कहा, लेकिन जगदीश ने चिकन बनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। धीरे-धीरे ये बहस इतनी बढ़ गई कि बुढ्ढन ने जगदीश को चाकू घोंप दिया और उसे खून से लथपथ हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक, बीचबचाव के लिए मां आई तो आरोपी ने उसे भी धक्का दे दिया, जिसके बाद अन्य रिश्तेदारों ने भी बचाव की कोशिश की। हालांकि आरोपी जगदीश पर हमला कर वहां से फरार हो गया। इसके बाद जगदीश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने मंगलवार रात दम तोड़ दिया।

इसके बाद बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस को सौंप दिया और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। जगदीश, बुढ्ढन लाल से सिर्फ दो साल छोटा था। पुलिस ने बताया दोनों भाई मजदूर थे और दोनों के बीच आए दिन लड़ाई होती रहती थी।

यह भी पढ़े: दंपती की जगह 3 फर्जी टीचर स्कूल में पढ़ाते गिरफ्तार, हेड मास्टर और उसकी शिक्षक पत्नी का कारनामा

पुलिस का कहना है कि एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से सैंपल इकट्ठे किए है और परिवार के सदस्यों से भी वारदात को लेकर पुछताछ की जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Instead of the couple, 3 fake teachers were arrested while teaching in the school, exploits of the head master and his teacher wife.

दंपती की जगह 3 फर्जी टीचर स्कूल में पढ़ाते गिरफ्तार, हेड मास्टर और उसकी शिक्षक पत्नी का कारनामा

Corruption case in Jal Jeevan Mission, Additional Chief Engineers of 3 regions summoned

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार मामला, 3 रीजन्स के एडिशनल चीफ इंजीनियर किए तलब