जयपुर । भजनलाल शर्मा को ब्राह्मण मुख्यमंत्री, राजपूत उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और दलित उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को बनाने के बाद बीजेपी एक-दो दिन में अपना प्रदेशाध्यक्ष बदल सकती है। शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान बीजेपी केंद्र में मंत्री और बाड़मेर से सांसद कैलाश चौधरी (Central Minister and MP from Barmer Kailash Chaudhary) को BJP का नया अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है, इसकी वजह जाट वोटरों को लुभाना है। बीजेपी के एक शीर्ष नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, वह बीजेपी ही थी जिसने जाटों को आरक्षण दिया था, लेकिन हाल के दिनों में ज्यादातर वोट कांग्रेस की ओर चले गए। राजस्थान की 60 विधानसभा सीटों में जाटों की अहम भूमिका है, जहां वे किसी भी पार्टी के लिए समीकरण बना या बिगाड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ सांसद और वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी को केंद्र में अहम भूमिका दी जाएगी। बीजेपी के एक अन्य शीर्ष नेता ने कहा कि राज्य में कैबिनेट विस्तार तीन से चार दिनों में हो सकता है। राज्य में 80 फीसदी से ज्यादा मंत्री 50 साल से कम उम्र के हैं।
मंत्रिमंडल में संभावित नामों पर चर्चा करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma) रविवार दोपहर एक बजे जयपुर से विशेष विमान से दिल्ली जायेंगे। साथ ही वह पार्टी और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
एक्शन में राजस्थान के सीएम
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शपथ लेते ही एक्शन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पेपर लीक मामले में विशेष जांच समिति (SIT) का गठन करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में पेपर लीक की घटना नहीं हो, इसलिए यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़े: 351 करोड़ जब्त होने के बाद सांसद धीरज साहू का बयान, कहा- बिजनेस मेरे परिवार का, कैश से मेरा लेना-देना नहीं…
भजन लाल शर्मा ने कहा कि इस मामले में अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। इसके साथ ही संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और अपने घोषणापत्र का पूरी तरह पालन करते हुए काम करेंगे। हम उन समस्याओं पर काम करेंगे, जिनसे देश की जनता त्रस्त है। हम अंत्योदय योजना के तहत काम करेंगे।