in ,

भजनलाल आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल

Bhajan Lal will take oath as Chief Minister today, PM Narendra Modi, Home Minister Amit Shah will attend.

जयपुर। भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) आज 15 दिसंबर यानी अपने जन्म दिवस पर राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे (Will take oath as the new Chief Minister of Rajasthan)। ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल (Historic Albert Hall) के बाहर होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होने आ रहे है। राज्यपाल कलराज मिश्र, भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को मंत्रिमंडल सदस्य की शपथ दिलाएंगे। समारोह के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं और तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम 14 दिसंबर को भी जारी रहा। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि समारोह के लिए केंद्रीय नेताओं और राज्य के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है। समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया है। इनमें भाजपा के झंडे और होर्डिंग कटआउट सहित केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर और बैनर भी लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक दल की बैठक 12 दिसंबर को हुई, उसमें भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया।

यह भी पढ़े: बूंदी पुलिस ने विद्युत तार, केबल, मोटर चोरी करने वाला गिरोह पकडा, 4 शातिर आरोपी गिरफ्तार

बीजेपी ने जीतीं 115 सीटें
पार्टी की ओर से विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री तथा वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। राज्य में 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया, जहां अब पांच जनवरी को मतदान होगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bundi police caught a gang involved in stealing electric wire, cable and motor, 4 vicious accused arrested

बूंदी पुलिस ने विद्युत तार, केबल, मोटर चोरी करने वाला गिरोह पकडा, 4 शातिर आरोपी गिरफ्तार

Five members of the same family took a dreadful step, everyone who heard it was stunned

एक ही परिवार के पांच जनों ने उठाया खौफनाक कदम, जिसने सुना सन्न रह गया