राजस्थान के जोधपुर,पाली, ब्यावर से आयकर विभाग की टीमों द्वारा छापेमारी (Raids by Income Tax Department teams from Jodhpur, Pali, Beawar) की खबरें सामने आ रही हैं। आयकर विभाग की कार्रवाई शास्त्री नगर और बोरानाडा इंडस्ट्री एरिया में प्लास्टिक से जुड़े व्यापारी के ठिकानों पर (At the locations of plastic traders) चल रही है।
वहीं पाली में भी आईटी रेड की जानकारी सामने आई है। यहां के नामचीन उद्यमी गोगड़ के घर और फेक्ट्रियों पर आयकर विभाग के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। गोगड़ की चार फैक्ट्री, तीन मकान पर आईटी की टीमें पहुंची हैं। इतना ही नहीं, फैक्ट्री के मुनीम के यहां भी जांच की जा रही है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से अन्य उद्यमियों में हड़कंप मचा हुआ है। करीब 30 से अधिक लोगों की टीम ने पाली में मंगलवार तड़के छापामार कार्यवाही की है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में बढ़ी धड़कनें, इस फार्मूले पर तय हो सकता है सीएम, शाम 4 बजे होगा ऐलान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारी करीब 25 से 30 गाड़ियों में बैठकर रेड मारने पाली पहुंचे हैं। ब्यावर जिले के रायपुर उपखंड के पिपलिया कला में दो औद्योगिक इकाई पर भी इनकम टैक्स ने छापा मारा है। सगे भाईयों की ये दोनों इकाइयां आमने सामने हैं। रेड के दौरान फैक्ट्री में काम करने वाली लेबर को गेट से बाहर ही रखा गया है। पूरी औद्योगिक इकाई में इस वक्त सर्च ऑपरेशन की कार्यवाही जारी है।