in

संजू सैमसन को मिला था CSK का कप्तान का ऑफर, आर अश्विन ने किया खुलासा

Sanju Samson had received CSK's captaincy offer, R Ashwin revealedSanju Samson had received CSK's captaincy offer, R Ashwin revealedSanju Samson had received CSK's captaincy offer, R Ashwin revealedSanju Samson had received CSK's captaincy offer, R Ashwin revealed

2024 आईपीएल रिटेंशन पूरा होने मे आया है। सभी आईपीएल टीमो ने रिटेन रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंप दी है। रिटेंशन के एक दिन बाद हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस मे चले गए। कैमरून ग्रीन मुंबई से आरसीबी की टीम मे चले गए। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस बात का दावा किया संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कप्तानी का ऑफर दिया था।

अब इस पर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा खुलासा किया है। आईपीएल मे संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की पिछले तीन सीजन से कप्तानी कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा कि रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा संजू सैमसन से सीएसके की टीम ने कप्तान के रोल के लिए संपर्क किया था जिसे अंतिम रूप दिया गया था। संजू ने इससे मानने से इनकार कर दिया है। भविष्य मे इसकी निश्चित संभावना है।

संजू राजस्थान की टीम के साथ साल 2013-15 और फिर 2018 से जुड़े हुए हैं। उन्होने अपने दम पर राजस्थान कि टीम को कई मैच जिताए। वह बेहतरीन विकेटकीपिंग भी करते हैं। संजू ने आईपीएल मे 152 मैच खेलते हुए 3888 रन बनाए है। जिसमे तीन शतक शामिल हैं। आईपीएल 2024 के लिए राजस्थान के कप्तान संजू हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों मे है। सीएसके ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में आईपीएल का खिताब जीता था। इसके अलावा टीम 2022 मे फाइनल मे पहुंची थी। उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पडा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

These 4 castes are the biggest for me, without their welfare India will not develop: PM Modi

मेरे लिए सबसे बड़ी है ये 4 जातिया, इनके भले के बिना नही होगा भारत का विकास: PM मोदी

Stray dogs attack children while walking on the road, no concrete solution is being taken

सड़क चलते आवारा कुत्ते का बच्चो पर हमला, नही लिया जा रहा कोई ठोस निवारण