Rajasthan Election– राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेगा रोड शो किया (Prime Minister Narendra Modi did a mega road show) । सांगानेरी गेट से शुरू हुआ रोड शो करीब एक घंटा दस मिनट तक चला। इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने यह रोड शो पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन के लिए निकाला (Road show taken out to support party candidates)। सड़कों के दोनों तरह भारी संख्या में लोग मौजूद थे। फूलों की वर्षा के साथ पीएम का स्वागत किया किया। पीएम ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कार पर सवार होकर जयपुर में चार किलोमीटर लंबे इस रोड शो किया (Prime Minister Modi did this four kilometer long road show in Jaipur riding on a car.)। प्रधानमंत्री मोदी रोड शो की शुरुआत छोटी कांशी के प्रथम पूज्य मोतिडूंगरी गणेश मंदिर में मत्था टेक सीधे आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर की चौखट पर शीश नवाकर किया। पीएम मोदी का यह रोड शो शाम 7 बजे पुराने जयपुर यानी परकोटे के हवामहल के शुरू हुआ।
रोड शो को लेकर लोगों में जबदस्त उत्साह देखने को मिला। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगो ने घंटों तक उनका इंतजार किया। सांगानेरी गेट से शुरू हुआ। रोड शो बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होते हुए फिर से सांगानेरी गेट पहुंचकर समाप्त हुआ। इस रोड शो के जरिए भाजपा किशनपोल, हवामहल और आदर्श नगर विधानसभा सीटों को साधना चाहती है जिनपर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है। रोड शो पूरा होने के बाद पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। वह किशनगढ़ एयरपोर्ट से विशेष विमान के जरिए दिल्ली लौटेंगे।
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में जयपुर की 8 विधानसभा सीटों में भाजपा को झोली में पांच सीटें आईं थी। प्रधानमंत्री मोदी इस रोड शो के जरिए सांगानेर, मालवीय नगर और विद्याधरनगर को भी भाजपा के पाले में लाने की कोशिश में हैं, जो पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पास थी।