झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से बड़ी खबर सामने आयी है। यहां एक बार फिर कथित लाल डायरी के पन्ने सार्वजनिक (Once again the pages of the alleged red diary become public) हुए है। शिव सेना से उदयपुरवाटी प्रत्याशी और गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) ने इन पन्नों को उस वक्त सार्वजनिक किया है। जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) उनके क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करने आ रहे है।
राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुरवाटी (Chief Minister Ashok Gehlot Udaipurwati) आ रहे है। इसलिए इन पन्नों को सार्वजनिक करके उनका स्वागत कर रहा हूं। आने वाले दिनों में वे एक सभा को संबोधित करने चंवरा भी आएंगे। तब भी और पन्ने जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते है कि लाल डायरी में कुछ नहीं। वो लोग इस लाल डायरी की और इसमें लिखे शब्दों की हैडराइटिंग की जांच करवा लें। सब सामने आ जाएगा। उन्होंने जो पन्ने आज सार्वजनिक किए है। उनमें वैभव गहलोत का जिक्र है। जिसमें वे बोल रहे है कि पापा के रहते हुए सरकार दुबारा नहीं आ सकती।

यही नहीं इन पन्नों में जीआर खटाना के एक माइन्स के मामले को भी बताया गया है। जिसे लेकर कुंजीलाल मीणा और गौरव गोयल मना कर रहे है। गुढ़ा ने आरोप लगाया कि जीआर खटाना को सचिन पायलट के खेमे से तोड़ने के लिए उन्होंने अवैध रूप से माइन्स का संचालन करवाया। उन्होंने कहा कि पूर्व में जारी किए पन्नों में भी उन्होंने जो बातें सार्वजनिक की थी। उनकी भी जांच करवा ली जाए।

उन्होंने मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि वे यदि सही मायने में लोकप्रिय और जननायक है तो उन्हें सरदारपुरा की बजाय दूसरी सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। जहां पर माली बाहुल्य ना हो। उन्होंने मुख्यमंत्री को गोटी फिट अच्छे से कर लेते है और मैनेजमेंट के माहिर है। सिटी न्यूज राजस्थान इस लाल डायरी के पन्नों की पुष्टि नहीं करता है।