जयपुर। सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार (Registrar of Cooperative Department) मेघराज सिंह रत्नू IAS अफसर कम भू कारोबारी ज्यादा निकले! शायद नौकरी में रहते हुए उनका ध्यान सिर्फ प्रोपर्टी खरीदने में ही रहा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज करके उनके आवास और ऑफिस में जांच शुरू की तो जयपुर और अजमेर में जमीनों के दस्तावेज मिले। पहले दिन की जांच के दौरान करीब 7500 वर्ग गज जमीन के 10 भूखंड और दो फ्लैट होने की जानकारी सामने आई है, जिनकी कीमत करोड़ों में है। ये जमीन मेघराज सिंह रत्नू ने अपनी पत्नी, पुत्री, भांजी, भांजे और भांजे की पत्नी के नाम पर खरीदे थे। सभी दस्तावेज रत्नू के घर पर मिले।
बेटे-बेटी के लिए लाखो की डोनेशन, डेढ़ करोड शादी में खर्च
एसीबी के मुताबिक IAS मेघराज सिंह रत्नू का बेटा जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रहा है। उसके लिए 50 लाख रुपए डोनेशन देकर सीट ली गई। उनकी बेटी की शिक्षा के लिए भी रत्नू ने 60 लाख रुपए खर्च किए। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी। उस शादी समारोह में करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए जाने की जानकारी मिली है। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने एफआईआर दर्ज करके जयपुर, अजमेर, गंगानगर, जैसलमेर और सीकर स्थित विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई (Action at various locations in Jaipur, Ajmer, Ganganagar, Jaisalmer and Sikar) की।
रत्नू और सभी रिश्तेदारों के बैंक खाते चेक करेगी एसीबी
एसीबी के कार्यवाहक महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी के मुताबिक पहले दिन की जांच में 6 लाख रुपए नकद और एसबीआई, एचडीएफसी और एयू स्मॉल बैंक में मेघराज सिंह रत्नू के 4 लॉकर की जानकारी सामने आई है। आगामी दिनों में इन लॉकर्स की जांच की जाएगी। स्वयं रत्नू, उनकी पत्नी, पुत्री सहित अन्य रिश्तेदारों के नाम से विभिन्न बैंकों में बैंक खाते हैं जिनकी जांच की जाएगी।
यहां खरीदें करोड़ों रुपए के भूखंड
मेघराज सिंह रत्नू के नाम से अजमेर के शास्त्री नगर में 600 गज का प्लॉट, जयपुर के महालक्ष्मी नगर में 422 गज का प्लॉट, जगतपुरा जयपुर के शिव शक्ति नगर में 1020 वर्ग गज का प्लॉट, शिव ऑफिसर कॉलोनी में 500 वर्गगज का प्लॉट, अजमेर रोड जयपुर स्थित बालाजी ब्लेसिंग कॉलोनी में 904 वर्ग गज का प्लॉट होने के कागज मिले हैं। साथ ही पत्नी मंजुला रत्नू के नाम से जयपुर के महालक्ष्मी नगर में 422 वर्ग गज का प्लॉट, जयपुर के मालवीय नगर के त्रिमूर्ती कॉम्पलेक्स में 1242-1242 वर्ग फीट के दो फ्लैट होने के दस्तावेज प्राप्त हुए हैं।
पुत्री, भांजा और भांजे की पत्नी के नाम भी जमीनें
रत्नू की पुत्री माहीजा रत्नू के नाम से जयपुर के महालक्ष्मी नगर में 422 वर्ग गज का प्लॉट होने के दस्तावेज मिले हैं। साथ ही भांजे महिपाल सिंह के नाम पर बालाजी ब्लेसिंग कॉलोनी 500 वर्ग गज का प्लॉट, महिपाल और उसकी पत्नी के नाम से 500-500 वर्ग गज के दो प्लॉट होने की जानकारी भी सामने आई है। रत्नू के घर में तीन गाड़ियां (three carts) भी मिली जिनमें फोर्ड एंडेवर, हुंडई आई 10 और मारुति एसएक्स 4 (Ford Endeavour, Hyundai i10 and Maruti SX4) शामिल है।
यह भी पढ़ें: कोटा में आरपीएफ कि बढ़ी कार्यवाही, 10 किलो सोना व 26 लाख रूपये नगद बरामद
सर्च जारी, अभी और संभावनाए
एसीबी द्वारा की गई तलाशी के दौरान नेहरू सहकार भवन की मेघराज सिंह रत्नू आईएएस हाल रजिस्टर सहकारिता विभाग जयपुर के कार्यालय कक्ष की तलाशी के दौरान निजी पत्रावली, भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी की रसीद, बिजली का बिल, चार संदिग्ध डायरियां, एक पेन ड्राइव व मेघराज सिंह के नाम से एसबीआई बैंक की चेक की फोटो प्रति आदि मिले हैं। वही आईएएस रत्नू के अपने सेवाकाल में विदेश यात्राएं करना, जयपुर क्लब, रामबाग गोल्फ क्लब में सदस्यता, मूल्यवान परिसंपत्तियों के दस्तावेज आदि मिलने की संभावनाएं भी है। अभी भी रत्नू के जयपुर सहित अन्य ठिकानों पर सर्च जारी है।