जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। राजनीति के रंग और चौसर देखनी हो तो चुनाव के समय परकोटे (Jaipur Parkota) में घूम लीजिये। चारों ओर बढ़ते जयपुर शहर (Jaipur city) में आज भी राजनीति का गढ़ पुरानी आबादी की बसावट वाले इलाके ही हैं। वर्ष 2008 से 2018 तक तीन विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या पर नजर डालें तो परकोटे की आबादी को शामिल कर बने किशनपोल, हवामहल और आदर्श नगर (Kishanpol, Hawamahal and Adarsh Nagar) क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोकते आए हैं।
किशनपोल विधानसभा क्षेत्र मतदाताओं की संख्या के लिहाज से यूं तो प्रदेश की सबसे छोटी विधानसभा है, लेकिन बीते तीन चुनाव में यहां से कुल 94 उम्मीदवार ताल ठोक चुके हैं। Jaipur Parkota परकोटे से ही जुड़े दूसरे क्षेत्र आदर्श नगर में 80 प्रत्याशी तीन चुनाव में सामने आ चुके हैं। सांगानेर और हवामहल भी उम्मीदवारों की संख्या के मामले में पीछे नहीं हैं। यहां बीते तीन चुनाव में 59-59 प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके हैं।
किशनपोल में बढ़ती गई संख्या
किशनपोल को संवेदनशील क्षेत्र में माना जाता है। प्रदेश का सबसे कम मतदाता वाला इलाका होने से यहां अधिक उम्मीदवार मतों के विभाजन को प्रभावित करते हैं। बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों के वोट कटाऊ साबित होने वाले इन प्रत्याशियों पर सबकी निगाहें भी टिकी होती हैं। हालांकि तीनों ही चुनावों में किसी अन्य दल या निर्दलीय प्रत्याशी यहां अधिक प्रभाव नहीं छोड़ पाया। गत चुनाव में यहां 46 प्रत्याशी मैदान में थे, जबकि 2008 के चुनाव में 19 प्रत्याशी ही इस क्षेत्र से थे।
यह भी पढ़ें: Rajasthan कांग्रेस में बड़ा उलटफेर, CM Gehlot के करीबी विधायकों का कट सकता है टिकेट
तीन चुनावों में विधानसभावार उम्मीदवारों की संख्या
किशनपोल
2008 – 19
2013 – 29
2018 – 46
हवामहल
2008 – 19
2013 – 21
2018 – 19
आदर्श नगर
2008 – 18
2013 – 32
2018 – 30
सिविल लाइंस
2008 – 11
2013- 12
2018 – 18
मालवीय नगर
2008 – 19
2013 – 16
2018 – 22
झोटवाड़ा
2008 – 15
2013 – 21
2018 – 20
सांगानेर
2008 – 14
2013 – 16
2018 – 29
विद्याधर नगर
2008 – 27
2013 – 18
2018 – 21
बगरू
2008 – 12
2013 – 10
2018 – 15
आमेर
2008 – 19
2013 – 14
2018 – 15