in

Accident : होली मनाने जा रहे मां और दो बेटों की मौत, ट्रक के ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हुई कार पेड़ से टकराकर पलटी

भरतपुर। जिले में तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ जा टकराई (A car at high speed went out of control and hit a tree) और उसके बाद पलटी खा गई (overturned)। हादसे में मां और दो बेटों की मौत (Mother and two sons died in accident) हो गई। कार सवार तीन युवक घायल (Three youths in car injured) हुए है। कार सवार महिला (woman in car) अपने बेटों और देवरों के साथ (with his sons and brothers) होली मनाने के लिए ससुराल जा रही थी (Was going to in-laws’ house to celebrate Holi)। हादसा उच्चैन में शुक्रवार को हुआ।

मृतक महिला राखी का ससुराल बयाना के सिघान खेड़ा में है। राखी का पति दुर्ग सिंह भरतपुर ब्लड बैंक में नोकरी करता है। राखी अपने दोनों बेटों संस्कार 8 साल और युवांश 2 साल के साथ ससुराल में होली मनाने जा रही थी। 

कार में राखी के देवर गोलू (22), उत्तेश (20), जय सिंह (18) भी मौजूद थे। उच्चैन के नेकपुर पेट्रोल पंप के पास कार के सामने अचानक ट्रक आ गया। ट्रक ने ओवरटेक किया, जिसे बचाने के चक्कर में कार असंतुलित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराकर पलटी खाते हुए खेत में जा गिरी। राखी और उसके दोनों बेटों की मौत हो गई।

घटना को देख मौके से जा रहे लोग इकठ्ठे हो गए और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को उच्चैन के अस्पताल पहुंचाया जहां राखी, संस्कार और युवांश को मृत घोषित कर दिया। तीन युवक गोलू, उत्तेश, जयसिंह को भरतपुर रेफर किया गया।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RTI कार्यकर्ता अमराराम ने मनाई ब्लैक होली, हमलावरों व साजिशकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर परिवार सहित धरने पर

Murder : घर में चोरी करने घुसा आरोपी, महिला जागी तो मार डाला, हत्यारा गिरफतार