in

राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेंगे, देखें- स्टेशनों की सूची

82 railway stations of Rajasthan developed as world class stations

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि राजस्थान को आज से 10 साल पहले 600 करोड़ मिलते थे, अब 9532 करोड़ का अनुदान रेलवे से मिल रहा है। साथ ही उन्होने कहा कि राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर विकसित (82 railway stations of Rajasthan developed as world class stations) किया जाएगा।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा इनमें आबू रोड, अजमेर, अलवर ,आसलपुर ,जोबनेर, बालोतरा, बांदीकुई, बारां, बाड़मेर, ब्यावर, भरतपुर, भवानी मंडी, भीलवाड़ा, विजयनगर, बीकानेर, बूंदी, चंदेरिया, छबड़ा, चित्तौड़गढ़ जंक्शन, चूरू, रतानिया कला, देशनोक, डेगाना, डीडवाना, फालना, फतहनगर, गांधी नगर जयपुर, फतेहपुर शेखावाटी, गंगापुर सिटी शामिल है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राजस्थान को आज से 10 साल पहले 600 करोड़ मिलते थे, अब 9532 करोड़ का अनुदान रेलवे से मिल रहा है। साथ ही उन्होने कहा कि राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा इनमें आबू रोड, अजमेर, अलवर ,आसलपुर ,जोबनेर, बालोतरा, बांदीकुई, बारां, बाड़मेर, ब्यावर, भरतपुर, भवानी मंडी, भीलवाड़ा, विजयनगर, बीकानेर, बूंदी, चंदेरिया, छबड़ा, चित्तौड़गढ़ जंक्शन, चूरू, रतानिया कला, देशनोक, डेगाना, डीडवाना, फालना, फतहनगर, गांधी नगर जयपुर, फतेहपुर शेखावाटी, गंगापुर सिटी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कुछ ही दिनों में चमकने लगेगा चेहरा, बस खाने में इन चीजों का करे इस्तेमाल

Demand to give 30-30 tickets from Congress-BJP to the society

राजस्थान में ब्राह्मण बने सीएम, महापंचायत ने की कांग्रेस-बीजेपी से 30-30 टिकट देने की मांग