in

12 घण्टे में 724 अपराधी गिरफ्तार, 22 चौपहिया, 52 दुपहिया वाहन, 1 पिस्टल, दो देशी कट्टे, 3 कारतूस बरामद

724 criminals arrested in 12 hours, 22 four wheelers, 52 two wheelers, 1 pistol, two country made pistols, 3 cartridges recovered

सवाई माधोपुर, (राकेश चौधरी)। राजस्थान पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध तथा भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार भरतपुर रेंज के सभी जिलों में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध पुलिस विभाग द्वारा रविवार रात 2 बजे से सोमवार दोपहर 2 बजे तक 12 घण्टे तक सर्च अभियान चलाया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चन्द तथा जिले के सभी वृत्ताधिकारियों की विशेष निगरानी में एक हजार कार्मिकों द्वारा ब्रहमास्त्र सर्च अभियान चलाकर सवाई माधोपुर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले कुल 724 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन गिरफ्तारियों में 55 वारंटी ऐसे हैं जो अपराध करने के बाद फरार चल रहे थे। वहीं अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के राजकार्य में बाधा डालने वाले विशेषकर 2016 बौंली प्रकरण में 40 व्यक्तियों को धारा 332 व धारा 353 में गिरफ्तार किया गया। जिले के 68 हिस्ट्रीशिटरों एवं हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

इसके साथ-साथ 506 अन्य असामाजिक तत्वों को भी शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे एक पिस्टल, दो देशी कट्टे एवं तीन कारतूस बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सर्च अभियान में 22 चौपहिया, 52 दुपहिया वाहन भी मुलजिमों से बरामद किए।

उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 9 वहीं अवैध खनन के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। टिपरिंग प्रकरण में चकेरी गांव से 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान पुलिस द्वारा निरन्तर चलाए जाएंगे ताकि आमजन में पुलिस का विश्वास बना रहे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा सहित प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित थे।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BJP's command to new state president CP Joshi

राजस्थान BJP प्रदेश अध्यक्ष का चार्ज लेते ही CP जोशी, बोले- हमारे पास सिर्फ 6 महीने

Weather will change due to western disturbance alert issued in Delhi Rajasthan

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, दिल्ली-राजस्थान में अलर्ट जारी