कोटा, (विशाल उपाध्याया)। अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब का दीपावली मिलन समारोह (Agarwal Friends Club’s Diwali meeting) शुक्रवार को माहेश्वरी रिसोर्ट में मनाया गया। कार्यक्रम निदेशक धर्मेंद्र हेमलता अग्रवाल तथा योगेश रचना अग्रवाल के अनुसार समारोह किंग एंड क्वीन थीम पर आयोजित (Ceremony organized on King and Queen theme) किया गया।
संस्था के अध्यक्ष अमित जैन व चेयरपर्सन भावना अग्रवाल ने बताया कि सदस्यों ने सदाबहार गानों पर नृत्य किए तथा सभी सदस्य किंग एन्ड क्वीन गेटअप में आए थे। सचिव मयंक मित्तल ने बताया कि समारोह में पेपर डांस आकर्षण का केंद्र था। सभी सदस्यों ने कपल के साथ पेपर पर डांस किया। इसमें प्रभात ज्योति मित्तल प्रथम आए। एंट्री गेम में धर्मेंद्र अग्रवाल विजेता रहे। युगल नृत्य में आकांक्षा प्रिया मित्तल विजेता रहे। इस दौरान सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक सदस्य संजय सुनीता गोयल, भंवरलाल अग्रवाल, किरण अग्रवाल, जितेंद्र गोयल, किरण गोयल, पूर्व अध्यक्ष शैलेश गुप्ता, डॉ महिमा बंसल, डॉ प्रदीप अग्रवाल, धर्मेन्द्र अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सुरेन्द्र गोयल, धर्मेन्द्र अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।