कोटा, (विशाल उपाध्याया)। अग्रवाल डायमंड (Agarwal Diamond) परिवार के द्वारा माताजी स्वर्गीय सेठ बजरंग लाल जी जैन एवं सेठानी श्रीमती मोहिनी देवी जैन की 22वी पुण्यतिथि (22nd death anniversary) पर कोटा में मेन चौपाटी बाजार पर चौपाटी चौराहे शॉपिंग सेंटर कोटा में राहगीरों को मुफ्त हेलमेट की सौगात (free helmet gift) दी गई तथा जीवन बचाने के लिए हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने का संदेश भी दिया गया।
अग्रवाल डायमंड परिवार के राहगीरों को हेलमेट की सौगात कार्यक्रम में कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, शहर पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत, धौलपुर जिले के पूर्व कलेक्टर राकेश जयसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कोटा मुख्यालय) राम कल्याण मीणा ने राहगीरों को हेलमेट पहनने की हिदायत दी तथा अग्रवाल डायमंड परिवार के द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराए गए हेलमेट पहना कर जीवन रक्षा करते हुए अपने परिवार की रक्षा करने का संकल्प दिलाकर रवाना किया है।