in

Bullet Train : राजस्थान के 7 जिलों में 657 KM. दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 9 स्टेशन बनेगें

657 KM in 7 districts of Rajasthan. Bullet train will run, 9 stations will be built

जयपुर। देश के 2 बड़े व्यावसायिक शहरों में शुमार अहमदाबाद और मुंबई को हाई स्पीड रेल नेटवर्क से जोड़ने की योजना को आगे बढ़ाने के बाद अब दिल्ली-अहमदाबाद के बीच भी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना (Plan to run bullet train) है। इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है। दिल्ली और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलने से सबसे ज्यादा फायदा राजस्थान (Rajasthan) को होगा। बुलेट ट्रेन प्रदेश के 7 जिलों से होकर गुजरेगी (Bullet train will pass through 7 districts of the state)। इसके लिए 9 स्टेशन बनाए जाएंगे।

राजस्थान के लोग भी बुलेट ट्रेन की सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे। प्रस्तावित दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का बड़ा पार्ट राजस्थान के हिस्से में आएगा। बुलेट ट्रेन राजस्थान के 7 जिलों से होकर गुजरेगी। इसके लिए 9 खास स्टेशन भी बनाए जाएंगे। बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद के बाद दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं।

बताया जा रहा है कि दिल्ली-अहमदाबाद रेल परियोजना की कुल लंबाई 875 किलोमीटर होगी। इनमें से 657 किलोमीटर का ट्रैक राजस्थान से होकर गुजरेगा। इससे राजस्थान को काफी लाभ मिलने की संभावना है।
अब तक की योजना के मुताबिक दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन राजस्थान की राजधानी जयपुर के साथ ही अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डुंगरपुर (Jaipur as well as Alwar, Ajmer, Bhilwara, Chittorgarh, Udaipur and Dungarpur) से होकर गुजरेगी।

राजस्थान में बुलेट ट्रेन के ठहराव के लिए बेहरोर, शाहजहांपुर, जयपुर, अजमेर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डुंगरपुर में विशेष तौर पर स्टेशन बनाए जाएंगे।

उदयपुर में बुलेट ट्रेन के लिए 127 किलोमीटर तक के लिए पटरी बिछाई जाएगी। नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी इस बाबत प्रेजेंटेशन भी दे चुके हैं।

मालूम हो कि अहमदाबाद को मुंबई से जोड़ने के लिए पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।अहमदाबाद-मुंबई, अहमदाबाद-दिल्ली के साथ ही वाराणसी-हावड़ा के बीच भी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है।

केंद्र सरकार ने देशभर में हाईस्पीड रेल नेटवर्क का जाल बिछाने की तैयारी में जुटा है, ताकि आवागमन को सुगम और त्वरित बनाया जा सके। आने वाले समय में राजस्थान को भी इसका लाभ होगा।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

People of 12 villages played such a match with 35 kg football in Dada Mahotsav, people kept getting confused

दड़ा महोत्सव में 12 गांव के लोगों ने 35 किलो वजनी फुटबॉल से खेला ऐसा मैच, गुत्थम-गुत्था होते रहे लोग

He cut, he pulled the day, the festival of Makar Sakranti celebrated with pomp

वो काटा, वो खेंचा में निकाला दिन, धूमधाम से मनाया मकर सक्रांति का त्यौहार