कोटा, (विशाल उपध्याय)। शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में हो रही चैन स्नैचिंग व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों से आमजन को परेशानीयो (Chain snatching and activities of anti-social elements in Jawahar Nagar police station area upset the common man) का सामना करना पड़ रहा है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष व पार्षद सुदर्शन गौतम ने जवाहर नगर थाना अधिकारी को आम व्यापारियों व आमजन के साथ मिलकर ज्ञापन दिया तथा क्षेत्र की परेशानियों से अवगत कराया।
जवाहर नगर मुख्य मार्ग पर डिवाइडर के पास खड़े होने वाले वाहनों को भी हटाने के लिए थाना अधिकारी से बात की गई। इस दौरान वार्ड संयोजक संजय पारेता, युगल यादव, लविश सोनी, बिट्टू बना आदि लोग मौजूद रहे।