कोटा। इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (Indian Association of Physics Teachers) की ओर से नेशनल स्टैण्डर्ड एग्जामिनेशन जूनियर साइंस (एनएसईजेएस) परीक्षा रविवार को सम्पन्न हुई। इसका परिणाम दिसंबर के आखिरी में आने की संभावना है। NSEJS/एनएसईजेएस 2021-2022 HBCSE (होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन) के सहयोग से आयोजित किया गया था।
मोशन एजुकेशन के प्रबंध निदेशक नितिन विजय ने बताया कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (IAPT) कक्षा 10वीं से नीचे के छात्रों के लिए जूनियर साइंस राष्ट्रीय मानक परीक्षा आयोजित करती है। परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 04:30 बजे तक किया गया। प्रश्न -पत्र अधिकतम 216 अंक का पूछा गया और पेपर में कुल 60 प्रश्न आए। इस परीक्षा में केवल फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलोजी से ही प्रश्न पूछे गए। तथा सारे प्रश्न मध्यम बौद्धिक स्तर के थे।
NSEJS जूनियर साइंस ओलंपियाड प्रोग्राम में छात्रों का प्रारंभिक चयन चरण है। जो छात्र इस चरण को उत्तीर्ण करते हैं, वे अंतर्राष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलंपियाड(IJSO) कार्यक्रम में अन्य क्रमिक चरणों के लिए पात्र होते हैं।
मोशन फाउण्डेशन डिवीजन के एकेडमिक हैड मुकेश गौड़ ने बताया कि प्रश्न -पत्र का स्तर मध्यम रहा। 60 में से 31 प्रश्न सरल, 20 मध्यम और 9 कठिन रहे। फिजिक्स ,केमेस्ट्री और बायोलोजी मध्यम स्तर की रही। इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलोजी के अधिकतर प्रश्न मध्यम स्तर स्तर के पूछे गये।