कोटा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Congress leader Rahul Gandhi’s Bharat Jodo tour) को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। यात्रा तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) शुक्रवार को कोटा आएंगे। इसके बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के साथ हेलीकॉप्टर से रवाना होकर झालावाड़ जिले के रायपुर जाएंगे। वहां निरीक्षण करने के बाद शाम को कोटा से जयपुर के लिए रवाना होंगे। सीएम गहलोत राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश से पूर्व तैयारियों का जायजा लेंगे। यात्रा के रूट, कार्नर मीटिंग्स सहित तैयारियों की समीक्षा कर स्थानीय कांग्रेस नेताओं से चर्चा करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 12 बजे स्पेशल प्लेन से गुजरात के अहमदाबाद से रवाना होकर दोपहर 1 बजे कोटा पहुंचेंगे। 1 बजकर 15 मिनट पर यूडीएच मंत्री के साथ हेलीकॉप्टर से कोटा से झालावाड़ के लिए रवाना होंगे। फिर से सड़क मार्ग रायपुर जाएंगे। रायपुर में निरीक्षण के बाद 4 बजे झालावाड़ से रवाना होकर साढ़े 4 बजे कोटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 4 बजकर 45 मिनट पर स्पेशल प्लेन से जयपुर के लिए रवाना होगें।