बाड़मेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित स्वयं पाठी छात्रों हेतु कक्षा बारहवी की मुख्य परीक्षा एवं श्रेणी सुधार परीक्षा के पहले ही दिन गुरुवार को उइब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चैक बाड़मेर में फर्जी छात्र बन कर परीक्षा देते हुए एवजी व्यक्ति को पकड़ लिया गया है ।
प्रधानाचार्य कमल सिंह रानीगांव ने बताया कि कक्षा 12 के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा गुरुवार को प्रातः शुरू होने के बाद छात्र रामलाल पुत्र मगनाराम के स्थान पर जोगाराम पुत्र ताराराम निवासी मरतालागाला को फर्जी छात्र बन कर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि एवजी व्यक्ति जोगाराम रामलाल बनकर परीक्षा दे रहा था। वीक्षक द्वारा प्रवेश पत्र से फोटो मिलाने पर शक हुआ और उसका नाम पता पूछने पर वह सरेंडर हो गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि मामला बनाकर पुलिस कोतवाली में एवजी व्यक्ति को सोपते हुए भारतीय दंड संहिता धारा 419 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एवजी व्यक्ति को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।