जैसलमेर। नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बुधवार को मल्का प्रोल क्षेत्र में संचालित शहरी आजीविका केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही शहरी आजीविका केन्द्र में प्रांगण में चल रहे छह दिवसीय राखी बाजार का अवलोकन किया। उनके साथ ही पूर्व पार्षद मेघराज सिंह एवं परियोजना अधिकारी विजय वर्मा ने केन्द्र एवं राखी बाजार का अवलोकन किया तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित गतिविधियों को सराहा।
मेले के दूसरे दिन बुधवार को राखियों की बिक्री का दौर परवान पर रहने से महिलाओं के चेहरों पर रौनक देखी गई। बुधवार को स्वयं सहायता समूह से सन् 2014 से जुड़ी महिलाओं को सभापति हरिवल्लभ कल्ला द्वारा सम्मानित किया गया।

बुधवार को राखी बाजार में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साह से हिस्सा लिया और मेहन्दी रचन कला के विभिन्न आयामों का दिग्दर्शन कराया। यह प्रतियोगिता माडल स्कूल की रंजना व्यास के निर्देशन में हुई।
गुरुवार को चित्रकला प्रतियोगिता
राखी बाजार के अन्तर्गत तीसरे दिन गुरुवार को शहरी आजीविका केन्द्र द्वारा शाम 4 बजे चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।