जोधपुर। जिले में धर्म भाई द्वारा बहन के साथ दुष्कर्म की घिनौनी करतूत करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर धर्म भाई की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, खींवसर में रहने वाली 7 बहनों के भाई नहीं था, इसलिए तीन साल पहले उसने उसी के गांव में किताबों की दुकान चलाने वाले को भाई बनाया तो उसका घर में आना जाना था।
रक्षा बंधन पर बहने राखी भी बांधती थी। लेकिन आरोपी ने एक बहन के साथ दुष्कर्म व दुसरी के साथ छेड़छाड़ की। दोनों बहनों ने मां को बताया, इसके बाद रविवार रात केस दर्ज कराने के बाद सोमवार को मेडीकल करवाया गया।
खींवसर निवासी पीड़िता अपनी मां व पांच बहनों के साथ रहती है। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है और चार वर्ष पहले हार्ट अटैक से पिता का देहांत हो चुका था। बहनों ने उसी के गांव में दुकान संचालित करने वाले जोधपुर के युवक को भाई बनाया। जून माह में नौकरी के लिए पीड़िता जोधपुर आई तब आरोपी ने उसे अपने जोधपुर स्थित दुकान बुलाया लंच करवाया और परिचित के यहां ले जा कर दुष्कर्म को अंजाम दिया।
अगस्त माह में वह पीड़िता के घर पर उसे अकेला पाकर दुष्कर्म किया और उस समय नाबालिग छोटी बहन के देखने व टोकने पर उसके साथ भी छेड़छाड़ की। इस बात की जानकारी पीडिता की मां को लगने पर उसने कूड़ी थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।