जोधपुर। राजस्थान का जोधपुर एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव (Jodhpur once again communal tension) की आग से सुलग उठा है। जोधपुर के सूरसागर में दो पक्षों के बीच जमकर पत्थराव (Heavy stone pelting between two sides) हुआ हैं। सूरसागर के राजाराम सर्किल के पास ये बवाल (This ruckus near Rajaram Circle of Sursagar) हुआ। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि दो युवकों पर हमला हुआ और उसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे के सामने आ गए।
दो मई को ईद पर दोनों समुदायों में झड़प हुई थी
झड़प और पथराव के बाद प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। यह झगड़ा बाई पार्किंग को लेकर होना बताया जा रहा है। फिलहाल अधिकारिक रूप से बवाल के कारणो की पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले दो मई को ईद पर दोनों समुदायों में झड़प हुई थी। परशुराम जयंती और ईद एक ही दिन पड़ी थी। परशुराम जयंती पर जुलूस के दौरान जालोरी गेट पर लाउडस्पीकर को लेकर विवाद हुआ था, जो दो दिन तक चला था। इस मामले में 33 केस दर्ज हुए थे और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।