जोधपुर। जिले के मथानिया थाना क्षेत्र के चौपासनी गांव में चार मजदूरों की संदिग्ध हालत में मौत (Four laborers died in suspicious condition in Chaupasni village of Mathania police station area) हो गई। पानी के हौद में डूबने से इन मजदूरों की मौत (Death of these laborers due to drowning in water) हुई है। बाड़मेर निवासी दीपाराम, दिनेश, ओमाराम और मदन की मौत। मथानिया थाना क्षेत्र के चौपासनी गांव की घटना, पुलिस जांच में जुटी है।
मृतकों की पहचान बाड़मेर निवासी दीपाराम, दिनेश, ओमाराम और मदन के तौर पर हुई। मथानिया थाना क्षेत्र के चौपासनी गांव की घटना है। ये चारों पशु आहार फैक्ट्री में मजदूरी करने के बाद देर शाम को हौद में नहाने गए थे।
जिनकी उम्र 19-22 वर्ष के बीच बतायी जा रही है। पशु आहार फैक्ट्री के पीछे बने कृषि विभाग के हौद में चारों मजदूर डूब गए। शुक्रवार सुबह पुलिस को जानकारी लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में रखकर जांच शुरू की। परिजनो को सूचित कर दिया है।