जोधपुर। शहर में पोलो के 23वें सीजन की शुरुआत मंगलवार 6 दिसंबर से (Polo’s 23rd season begins on Tuesday, December 6) होगी। इस सीजन में खेल मंत्री अशोक चांदना (Sports Minister Ashok Chandna) सहित देश-विदेश से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे (Players from India and abroad will participate)। इस बार अंपायर भी विदेशी होंगे। 31 दिसंबर तक चलने वाले इस सीजन में चार टूर्नामेंट और 8 एक दिवसीय मैच होंगे (There will be four tournaments and 8 ODIs in this season)। पूर्व नरेश गज सिंह के संरक्षण में साल 1993 में जोधपुर में पोलो खेल में फिर से जान फूंकी, तब से अब इस खेल के 22 सीजन जोधपुर में खेले जा चुके हैं।
जोधपुर पोलो और इक्वीस्टेरियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव जंगजीत सिंह ने बताया कि 23वां जोधपुर पोलो सीजन 2022 जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में 6 से 31 दिसंबर तक महाराजा गज सिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो मैदान, एयरफोर्स रोड, पाबूपुरा पर आयोजित होगा। इस सीजन में चार टूर्नामेंट और 8 एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे। ये सभी प्रदर्शन मैच दोपहर 3 बजे खेले जाएंगे।
चार प्रमुख टूर्नामेंट होंगे
पोलो सीजन में चार टूर्नामेंट होंगे। इसमें मंगलवार 6 से 9 दिसंबर के मध्य उम्मेद भवन पैलेस कप अरिना पोलो 4 गोल, 14 से 18 दिसंबर के मध्य एचएच महाराजा ऑफ जोधपुर कप आठ गोल, 19 दिसंबर से 24 दिसंबर के मध्य राजपूताना और सेंट्रल इंडिया कप 10 गोल और 27 से 31 दिसंबर के मध्य महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप 10 गोल टूर्नामेंट होगा।
8 प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे
जंगजीत सिंह ने बताया, सीजन में 8 प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे। रविवार 11 दिसंबर को मथुरादास माथुर मेमोरियल पोलो कप, 12 दिसंबर को मेजर ठाकुर सरदारसिंह जी जसोल मेमोरियल कप, 16 दिसंबर को महाराजा सरदार सिंह मेमोरियल कप, 20 दिसंबर को इंडियन एयर फोर्स लोंगेवाला पोलो कप, 22 दिसंबर को आर्मी कमांडर कप, 24 दिसंबर को हरमिज कप, 26 दिसंबर को भंवर बाईजीलाल वारा राजे पोलो कप, 30 दिसंबर को अबू सियर कप प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे।
देश-प्रदेश से पहुंचे नामचीन खिलाड़ी
हैण्डीकेप के सैय्यद शमशेर अली, अभिमन्यु पाठक, महाराजा जयपुर पद्मनाभ सिंह, सिद्धांत शर्मा, हैण्डीकेप के ध्रुव पाल गोदारा, सैय्यद बशीर अली, गौरव सहगल, लोकेन्द्रसिंह राठौड़, कुलदीप सिंह, हैण्डीकेप के भवानी सिंह कालवी, मेजर अमन सिंह, कैप्टन एपी सिंह, हैण्डीकेप के सैय्यद हुर अली, मेजर मृत्युंजय सिंह, राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना, हैण्डीकेप के विक्रमादित्य सिंह बरकाना, हिम्मत सिंह बेदला, अलताफ खान, जैसल सिंह और मेजर अधिराज सिंह सहित साविर मेहराज पहुंचे हैं।
विदेशी खिलाड़ी भी पहुंचे
अर्जेंटीना, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जोधपुर पहुंचे हैं। इनमें अर्जेन्टीना से क्रिश मैकेंजी, इंग्लैंड से डेनियल ओटामेंडी, साउथ अफ्रीका के लांस वाटसन, अर्जेन्टीना से साल्वो एच और अर्जेन्टीना के चार हैण्डीकेप के गाय जीब्रट पहुंचे हैं।
जोधपुर के खिलाड़ी भी ले रहे हिस्सा
इस बार पोलो सीजन में जोधपुर के पोलो खिलाड़ी, हर्षवर्धन सिंह भांवरी, दिग्विजय सिंह भांवरी, जन्मेजय सिंह, कार्तिकेय सिंह, धनन्जय सिंह, योगेश्वर सिंह भांवरी, हेमन्द्र सिंह, निखिलेन्द्र सिंह, अंकुर मिश्रा, विश्वराज सिंह भाटी और पेप सिंह भलासरिया पोलो सीजन में खेलेंगे।