जयपुर। राजधानी जयपुर के नंदपुरी अंडरपास में बारिश के बाद भरे पानी में रविवार को एक फॉर्च्यूनर कार डूब गई (Fortuner car sunk)। इस कार को राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद उम्मीदवार निहारिका जोरवाल (Rajasthan University Students Union Presidential Candidate Niharika Jorwal) मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी (Minister Murari Lal Meena’s daughter) चला रही थीं। कार को डूबते देख वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने निहारिका जोरवाल की जान बचाई।
कार में मौजूद विद्यार्थियों को लोगों ने बचाकर सुरक्षित निकाला।
निहारिका जोरवाल की कार डूबने और उनके सुरक्षित निकालने की बात जब सोशल मीडिया पर फैली। इस पर निहारिका जोरवाल ने कहा जो कार डूबी है उसमें मैं सवार नहीं थी, वह गाड़ी मेरे मामा की है जो मेरी चुनाव कैंपेनिंग में लगी हुई थी। अंडर पास में तेज पानी के बहाव में वह गाड़ी डूब गई। स्थानीय लोगों ने कार सवार स्टूडेंट को बचाया मैं सुरक्षित हूं।
#jaipur #मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी छात्र नेता #निहारिका जोरवाल की कार जयपुर के नंदपुरी अंडरपास में बारिश के बाद भरे पानी में डूब गई। #राजस्थान #विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष पद उम्मीदवार निहारिका जोरवाल चला रही थी कार। #Aapkamurarilal #ashokgehlot51 pic.twitter.com/fQIQ9vOFG9
— City News Rajasthan (@rajasthan_city) August 7, 2022
बता दें छात्र नेता निहारिका जोरवाल कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी हैं। फिलहाल कार निकासी के प्रयास जारी है।