बीकानेर। कोरोना महामारी के इस संकटकालीन दौर में अगर आप शोकसभा का आयोजन कर रहे हैं तो आप बडी परेशानी में पड सकते है। आपके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी हो सकती है। इसे सिर्फ चेतावनी न समझें। ऐसा ही एक मामला बीकानेर के महाजन कस्बे में सामने आया है यहां एक बुजुर्ग की मौत के बाद बारहवें दिन शोक सभा का आयोजन किया जा रहा था। इस पर पुलिस ने आयोजनकर्ता 4 बेटों सहित 6 जनों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
महाजन के राणीसर गांव में दादुराम जाट की पिछले दिनों मौत हो गई थी। उनके बारहवें पर बेटों ने घर के आगे टेंट लगाकर 50-60 लोगों को बुलाया। शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दादुराम के बेटों को समझाया गया कि ऐसा कोई आयोजन न करें। इस पर वो नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दादुराम के बेटों कुभाराम, चेतराम, राजाराम व रूपाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके अलावा शंकरलाल व दौलतराम के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। इनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। भीड़ एकत्र करके कोरोना जैसी महामारी फैलाने का प्रयास किया गया। मामले की जांच उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।