हनुमानगढ़। जिले के भादरा थाना क्षेत्र के एक गांव से पीड़िता 13 मई की शाम 7 बजे से अपने घर से लापता थी। 14 मई को परिजनों को सूचना मिलती है कि उनकी बेटी गोगामेड़ी गांव में है। इसकी सूचना परिजनों ने भादरा पुलिस को दी। इस पर पुलिस गोगामेड़ी पहुंची और पीड़िता की तलाश शुरू की तो उन्हें उसी गांव में एक जगह पर पीड़िता मिल गई।
पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाई कि उसे दो लोग बाइक पर बहला-फुसलाकर गोगामेड़ी किसी अज्ञात स्थान पर ले गए। खेत में ले जाकर उसे दोनों ने नशीला पदार्थ पिलाया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म कि वारदात को अंजाम दिया। वहीं पीड़िता के पिता ने भादरा थाने में गैंग रेप और अन्य धाराओं में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
भादरा थाना प्रभारी कविता पूनिया ने बताया कि पीड़िता और उसकी मां के बयानों व शिकायत के आधार मनीष और बाबू खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता किसी तीसरे व्यक्ति का भी मौजूद होना बता रही है। लेकिन उसका नाम नहीं बता पा रही है। अब पुरे मामले की अग्रिम जांच भादरा सीओ सुनील झाझड़िया कर रहे हैं। उसके बाद आगे कि कार्यवाही कि जाएगी।