in

गौतस्करी के संदेह में 5 ट्रक चालकों से मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार

5 truck drivers assaulted on suspicion of cow smuggling, 4 accused arrested

अजमेर। जिले के किशनगढ़ कस्बे में कुछ लोगों ने गोरक्षा के नाम जमकर उत्पात (Furore in the name of cow protection) मचाया। एक पशु मेले से गौवंश खरीद कर ले जा रहे ट्रक चालकों को रोककर उनसे मारपीट (Truck drivers were stopped and beaten up) की गई है। गौतस्करी के आरोप लगााकर पांच ट्रक चालकों को रोका गया फिर उनकी पिटाई की गई। पुलिस ने शुक्रवार को इस वारदात की पुष्टि की है।

पुलिस ने गोरक्षा के नाम पर ट्रक चालकों की पिटाई करने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया है। मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार रात तब हुई जब ट्रक चालक परबतसर के भाकरी पशु मेले से पशु खरीद कर इंदौर जा रहे थे।

किशनगढ़ पुलिस ने बताया कि जब ट्रक किशनगढ़ पहुंचे तो कुछ लोगों ने पशु तस्करी के संदेह में उन्हें रोक लिया। ट्रक चालकों को जबरन उतारा गया और मारपीट की गई। किशनगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा ने इस घटना की पुष्टी की है। उन्होंने बताया कि ‘हमने चार लोगों को हिरासत में लिया है। चालक प्रहलाद मेघवाल की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।

किशनगढ़ पुलिस के अनुसार घायल चालकों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया चालक भाकरी मेले से खरीदे गए पशुओं को ले जा रहे थे। लेकिन गौतस्करी के संदेश में उनके साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने कहा है कि पशु मेले से गौवंश की खरीद के दावे के सत्यापन के लिए पशुओं की खरीद की रसीद मांगी गई है।

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा
गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने सभी 5 ट्रकों को रोकते हुए हंगाम शुरू कर दिया। ट्रक चालकों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bulldozer ran on illegal restaurant of history sheeter, illegal construction was on NHAI land

हिस्ट्रीशीटर के अवैध रेस्टोरेंट पर चला बुलडोजर, NHAI की जमीन पर था अवैध निर्माण

BJP is now engaged in creating caste equation in Rajasthan

राजस्थान में BJP का ये जातिगत लिडरशिप फार्मुला चुनाव में बदल सकता है बहुत कुछ