चूरू। जिले के सालासर में एक व्यक्ति से ऑनलाइन 95 लाख की ठगी (online fraud of 95 lakhs) मामले में सदर थाना पुलिस ने चार जनों को और गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पहले तीन जनों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। सदर थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मामले में दिल्ली से योगेश शर्मा, सुमित सिंह, देव कुमार व विशाल को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी इंश्योरेंस पॉलिसी का बकाया होने और राशि जमा कराने पर छूट का झांसा देकर लोगों को फंसाया करते थे। आरोपियों के बारें में कॉल सेंटरों से जानकारी जुटाई गई तो जांच में सामने आया कि आरोपी इंश्योरेंस कंपनियों से जुड़े हुए थे।
थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों के ठहरने के स्थान पर नजर रखी जा रही थी, लेकिन चारों आरोपियों को इकठ्ठा पकड़ना चाहते थे, इसके लिए करीब सात दिन का इंतजार करना पड़ा। जांच में पाया कि लोगों को ठगकर अच्छा पैसा कमा चुके थे, ऐसे में तीन-चार साल से उन्होंने यह काम बंद कर दिया था। चारों अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे थे।