बीकानेर। शहर में विकास कार्य नहीं होने के विरोध में UDHमंत्री शांति धारीवाल को शनिवार को काले झंडे दिखाए गए। कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्श कर रहे भाजपा युवा मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने धारीवाल व ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बाद में जब धारीवाल निकले तो काले झंडे दिखा दिए। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को सख्ती कर हटाया।
दो दिन के दौरे पर बीकानेर आये यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल सुबह नगर विकास न्यास की योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद रेलवे क्रासिंग, रतन बिहारी पार्क और सूरसागर का दौरा करने के बाद जब वो एक मीटिंग में हिस्सा लेने कलक्टरी पहुंचे तो भाजयुमो के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे गए। काफी देर तक बाहर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान अंदर जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने रोक दिया। भाजयुमो के शहर अध्यक्ष वेद व्यास के नेतृत्व में काफी देर तक नारेबाजी होती रही। एक दो बार माहौल तनावपूर्ण भी हुआ। धारीवाल मीटिंग करके बाहर आते ही युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं कुछ देर के लिए काले झंडे दिखाये गए। लेकिन धारीवाल इसे नजर अंदाज़ करते हुए आगे निकल गए।
भाजयुमो के शहर अध्यक्ष वेद व्यास का आरोप है कि बीकानेर में पिछले दो साल से विकास कार्य नहीं हो रहे है, सभी तरह सड़के टूटी हुई है। नगर विकास न्यास के पार्को की स्थिति दयनीय है। न्यास प्लॉट बेचकर करोड़ों रुपए की कमाई कर रहा हैं, लेकिन शहर की जनता की सुविधा पर भी खर्च नहीं किया जा रहा है। शहर की रेलवे क्रासिंग समस्या का निराकरण नहीं हो रहा। वसुंधरा राजे ने जिस सूरसागर की सफाई करवाई, उसके प्रति कांग्रेस का उपेक्षापूर्ण व्यवहार है। मंत्री के आने की सूचना पर कल पानी डालकर नौटंकी की जा रही है।