दूनी/टोंक,(हरिशंकर माली)। जिले के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में कोविड-19 एवं सोप की गाईडलाइन के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु स्कूल खोला गया ।

विद्यालय के प्रवेश द्वार पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों का बेज पहना कर स्वागत किया एवं गेट पर ही मास्क की जांच की गई जिनके पास मास्क नहीं था उनको मास्क उपलब्ध कराया गया । इसके उपरांत हाथ धोकर, सैनिटाइज तथा थर्मल स्कैनर से तापक्रम की जांच करने के पश्चात कक्षाओं में भेजा गया ।

एक दिन पूर्व सभी कक्षा कक्षों, फर्नीचर एवं बरामदों को सैनिटाइज करवाया गया था । विद्यार्थियों को कक्षाओं में उनके निर्धारित स्थान पर बैठने एवं सोप की गाइडलाइन जानकारी दी गई | इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के 53 प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित रहे ।