in

स्कूली छात्रों में दिखा उत्साह गाईडलाइन की पालना पर जोर, हर बच्चे का सेनेटाइजेशन व इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच के बाद ही कक्षाओं में दिया प्रवेश

स्कूली छात्रों में दिखा उत्साह गाईडलाइन की पालना पर जोर, हर बच्चे का सेनेटाइजेशन व इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच के बाद ही कक्षाओं में दिया प्रवेश

टोंक/घाड/नगरफोर्ट। टोंक जिले सहित समूचे उपखण्ड क्षेत्रों में 1 सितम्बर से उच्च प्राथमिक स्तर से ऊपर के विधालय खुलने से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों व आसपास के स्कूलों में साढ़े चार माह बाद छात्र-छात्राओं में रोनक देखने को मिली है। इसी प्रकार सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घाड में कोरोना गाईडलाइन की पालना पर शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में पुरजोर के साथ नजर आये।

सत्र के प्रथम दिन बुधवार को भी शिक्षकों ने स्कूल आये छात्र – छात्राओं के तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा गाइड लाइन की पालना करते हुये बच्चों को कक्षाओं में बिठाया गया तो दूसरे दिन भी शिक्षकों का सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। जो विद्यालय के मुख्य गेट के पास ही काउंटर लगा कर प्रत्येक बच्चों का सैनेटाइजेशन कर तथा थर्मामीटर से तापमान देख कर ही बच्चों को कक्षाओं में प्रवेश दिया गया। वहीं विधालय खुलने से पूर्व भी प्रत्येक कक्षाओ के कमरों को हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर सैनेटाइज किया गया तथा स्कूल आये बच्चों को मास्क लगाने के बारे में प्रेरित किया गया तथा नो मास्क-नो एन्ट्री के आधर पर ही बच्चों को स्कूल के अंदर आने दिया गया तो वही बिना मास्क आये बच्चों को वापस घर भेज मास्क लगाकर आने के बारे में प्रेरित करते नजर आये।

स्कूली छात्रों में दिखा उत्साह गाईडलाइन की पालना पर जोर, हर बच्चे का सेनेटाइजेशन व इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच के बाद ही कक्षाओं में दिया प्रवेश

प्रधानाचार्य राजेन्द्र शास्त्री ने बताया की फिलहाल अभिभावकों की अनुमति से ही कक्षा 9 से 12 के जितने बच्चे है उनमें से 50 प्रतिशत बच्चों को ही अध्ययन के लिये बुलाया जा रहा है, कहने का मतलब ऑड ई वन वाला फार्मूला अपनाया जा रहा है । बच्चों को भी यूनिफार्म में आने के बारे में बोला जा रहा है। कई दिनों बाद वापस स्कूल खुलने से बच्चे भी बहुत उत्साहित नजर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नाबालिग किशोरी से देह शोषण मामले के आरोपी को घाड पुलिस ने किया गिरफ्तार

12 वर्ष पुराने धोखाघडी से जमीन हडपने के मामले अलीगढ़ थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार