टोंक । राजकीय यूनानी औषधालय देवली के यूनानी चिकित्सक डॉ लियाकत अली मंसूरी,कम्पाउन्डर रामनिवास सेन, नर्स चन्द्र कला चौधरी ने गुरुवार को देवली के पेट्रोल पंप चौराहा और बस स्टैंड पर आम जनता को यूनानी जोशांदा काढ़ा का पिलाया गया और साथ में कोविड के विरुद्ध जन जागरुकता के लिए लोगों को जागरूक किया जा कर पम्पलेट का वितरण किया गया ।

साथ ही लोगों को कोविड के टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। और लोगों को बताया गया कि घर में से एक भी व्यक्ती टीकाकरण के लिए छूटना नहीं चाहिये, अगर घर में से एक भी व्यक्ति छूटता है तो कोविड की चैन हम नहीं तोड़ पाएंगे और उसे हरा नहीं पाएंगे, इसलिए कोरोना की चैन टूटना अतिआवश्यक है, इसके लिए “प्रत्येक घर में बिना टीकाकरण के कोई भी व्यक्ति नहीं बचे” का संदेश यूनानी औषधालय के समस्त स्टाफ द्वारा लोगों को दिया गया है ।