टोंक/निवाई,(गणेश योगी)। ग्राम पंचायत झिलाई में शनिवार को भावी निर्माण सोसायटी चाकसू के तत्वाधान में डिजिटल लिटरेसी प्रशिक्षण आयोजित किया। जिसमें ट्रेनर गणेश योगी ने चार्ट के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक साक्षरता प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने बताया कि आर्थिक नियोजन से महिलाओं की दैनिक गतिविधियों में बदलाव आ सकता है। इस दौरान सुमन की कहानी सुना कर महिलाओं को प्रेरित किया। आर्थिक नियोजन से पैसों की आवश्यकता एवं उसका नियोजन आय का उत्तम उपयोग करने के लिए एवं भविष्य में आने वाली अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए आवश्यक कौशल को किस तरह बढ़ाना चाहिए।
जिससे उनका जीवन खुशहाल एवं बिना परेशानी के व्यतीत हो सके। इस अवसर पर समीना बानो शरीफन बानो मदीना किस्मत नफीसा दीपा पूजा आरती तीजा मीनू राधा महिलाओ सहित करीब 20 महिलाओं ने भाग लिया।