in

पिकअप की टक्कर से गम्भीर घायल बाईक सवार की उपचार के दौरान हुई मौत, पांच माह पहले हुआ था मृतक का विवाह

पिकअप की टक्कर से गम्भीर घायल बाईक सवार की उपचार के दौरान हुई मौत, पांच माह पहले हुआ था मृतक का विवाह

टोंक/अलीगढ़,(शिवराज मीना)। टोंक सदर थाना इलाके में शनिवार दोपहर सवाईमाधोपुर रोड पर चन्दलाई गांव के पास पिकअप और बाईक की आमने-सामने से हुई टक्कर से सड़क हादसे में गम्भीर घायल एक युवक की ईलाज के दौरान जयपुर एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस व परिजनों की जानकारी के अनुसार पिकअप-बाईक दुर्घटना में मृतक युवक उनियारा तहसील क्षेत्र के अलीगढ़ थानान्तर्गत सहादतनगर गांव निवासी सत्यप्रकाश (21) पुत्र साबूलाल मीणा है, जो कि शनिवार दोपहर को अपने गांव सहादतनगर से रवाना होकर उनियारा होते हुए टोंक जा रहा था। जहां पर चंदलाई गांव के पास टोंक की ओर से आ रही दूध परिवहन मे लगी पिकअप से बाईक सवार युवक की आमने-सामने से जोरदार भिड़न्त हो गई जिससे युवक के शरीर सहित सिर व हाथ पैरों में गम्भीर चोटें आने से वह बुरी तरह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

पिकअप की टक्कर से गम्भीर घायल बाईक सवार की उपचार के दौरान हुई मौत, पांच माह पहले हुआ था मृतक का विवाह

इस दौरान सडक मार्ग से गुजर रहे राहगीरों व आसपास के ग्रामीणों ने टोंक सदर थाना पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी एवं गम्भीर घायल बाईक सवार को एम्बुलेंस की मदद से टोंक सआदत अस्पताल पहुंचाया। बाद में सदर थाना पुलिस भी घटनास्थल व अस्पताल में पहुंची तथा घटनाक्रम की जानकारी ली। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गम्भीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया, जिसकी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों सहित सहादतनगर गांव में दुःख की लहर के साथ मातम छा गया।

युवक की मौत के बाद शव को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। जिसका रविवार सूबह पोस्टमार्टम के बाद शव सौपा जाएगा।

परिजनों ने बताया कि युवक परिवार में तीन भाई-बहनों में मझला था, जो बीएससी फाईनल इयर का छात्र था तथा मृतक का इसी वर्ष 26 अप्रैल 2021 को विवाह हुआ था। मृतक युवक के एक बड़ी बहन व एक छोटा भाई है। इधर युवक की दर्दनाक मौत की खबर सुनते ही उनके परिजनों सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्राम पंचायत झिलाई में डिजिटल लिटरेसी प्रशिक्षण आयोजित

टोंक : एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, दो की मोत, 4 घायल