टोंक, (शिवराज मीणा)। शहर के पुरानी टोंक थाना इलाके में स्थित देशवाली मोहल्ले में जमीन के पैसे लेनदेन को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया, देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगो ने हथियारों से लैस होकर एक दूसरे पर हमला कर दिया। हमले में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जबकि दो जनों की अस्पताल लाने के बाद समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण मौत होने का आरोप परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के देशवाली मोहल्ले में रविवार सुबह पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी के बाद दोनों में आपस में मारपीट हो गई और दोनों पक्ष धारदार हथियारों से आमने-सामने हो गए। जिसमें एक पक्ष के 2 लोग धारदार हथियार की लगने से गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को टोंक के सआदत हॉस्पिटल लाया गया, जहां अब्दुल रहीम व निजामुद्दीन की मौत हो गई।
दोनों मृतकों के परिजनों का आरोप है कि जब घायलों को अस्पताल लाया गया तब चिकित्सक अस्पताल में मौजूद नहीं थे, घटना के एक घंटा गुजरने के बाद चिकित्सक अस्पताल पहुंचे, जिसके चलते घायलों की मौत हुई है। घटना की सूचना के बाद एडिशनल एसपी सुभाष मिश्रा, पुरानी टोंक थाना पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुची और एतियात के तोर पर अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाया गया।
इधर, दो युवकों की मौत की जानकारी लगते ही अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, वहीं घटना में मुस्ताक, रुस्तम, ताहिर, शानू घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुरानी टोंक थाना पुलिस सहित आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची, साथ ही अस्पताल परिसर छावनी में तब्दील हो गया। यहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात पर निगरानी कर रहे हैं।