टोंक/अलीगढ़, (शिवराज मीना/विजयसिंह मीना)। महिला बाल विकास कार्यालय अलीगढ़ में सीएससी द्वारा सोमवार को अलीगढ़ सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पौषण एप्प को मोबाईल से चलाना सिखाया गया। साथ ही सीएससी जिला प्रबंधक कोसरजहां के निर्देशन में सीएससी वीएलई विजयसिंह मीना के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। महिला पर्यवेक्षक विमला शर्मा सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता मीणा, प्रियंका खंगार सहित 40 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

इसी प्रकार आंगनबाड़ी मंगलवार को चौरू कस्बे में सीएससी द्वारा चौरू सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पौषण ट्रेकर मोबाईल एप्लीकेशन चलाने की ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान महिला पर्यवेक्षक हरकी जैन सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेशमा, वीणा सहित 28 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर रंगोली बनाकर पोषण माह का शुभारंभ किया गया।