अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) के वर्तमान सदस्य जसवंतसिंह राठी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया (Jaswantsinh Rathi made acting president) गया है। आयोग की एक बार फिर कमान कार्यवाहक को सौंपी गई है। शनिवार को कार्यवाहक अध्यक्ष शिवसिंह राठौड़ की ओर से कार्यकाल पूरा होने पर पद छोड़ दिया था। इसके बाद से पद रिक्त चल रहा था।
पूर्व में आरपीएससी (RPSC) के चेयरमेन भूपेन्द्रसिंह यादव ने कार्यकाल पूरा होने पर पद का छोड़ दिया था और इसके बाद वरिष्ठ सदस्य शिवसिंह राठौड़ को कार्यभार सौंपा गया। करीब दो माह तक राठौड़ इस पद पर रहे। वर्तमान में आरपीएससी सदस्यों में सबसे वरिष्ठ राजकुमारी गुर्जर है और दूसरे नम्बर पर रामूराम रायका है। इन दोनों की नियुक्ति भाजपा शासनकाल में हुई थी। वर्तमान कांग्रेस सरकार ने संगीता आर्य, जसवंतसिंह राठी, मंजू शर्मा व बाबूलाल कटारा को सदस्य नियुक्त किया।
जसवंतसिंह राठी 14 अक्टूबर 2020 से RPSC सदस्य है। उनके पिता का नाम राजेन्द्रसिंह राठी है। जन्म जयपुर में हुआ और वे वैशाली नगर जयपुर में रहते है। 10 मार्च 1964 को जन्मे राठी की शिक्षा दीक्षा जयपुर में हुई। वे फ्रीलॉन्स पत्रकार थे और मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन है। उनके तीन पुत्रियां आंकाक्षा, अनुष्का और हर्षा है। उनकी पत्नी का देहांत हो चुका है।