अजमेर। जिले में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे के करीब अजमेर रोड पर 3 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से 7 लोग दब गए (7 people were buried after a 3-storey under construction building collapsed on Ajmer Road)। तत्काल बचाव व राहत कार्य शुरू कर 6 घायलो को मशक्कत से बाहर निकाला (Started rescue and relief work immediately and rescued 6 injured) गया। जिसमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि एक जने की मौत (death of a man) हो गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। तत्काल बचाव कार्य किये जाने से 6 गंभीर घायलो को बचाया जा सका। करीब 5 घंटे चले रेस्क्यू के बाद केकड़ी निवासी आमीन पुत्र मोहम्मद सलाम का शव बाहर निकाला गया।
जांच में सामने आया कि अजमेर जिले के केकड़ी में मौके पर कॉमर्शियल बिल्डिंग बन रही थी। यहां शुक्रवार को तीसरी मंजिल की छत डाली जा रही थी। इस दौरान हादसा हो गया। घटनास्थल पर सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंची है।
हादसे में घायल हुए मजदूर संजू ने बताया कि आरसीसी का काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक बल्ली खिसक गई जिससे काम कर रहे मजदूर नीचे गिर गए। इसके बाद उन्हें जानकारी नहीं है कि मौके पर क्या हुआ। घायल संजू के अनुसार बिल्डिंग निर्माण कार्य में 14 से 15 मजदूर काम कर रहे थे। इनमें से आधे लोग खाना खाने गए हुए थे।
हादसे में केकड़ी निवासी आमीन पुत्र मोहम्मद सलाम की मौत हो गई। जबकि मुन्ना खान, निवासी खाईगढ़ पुरानी केकड़ी, कैलाश निवासी पारा, संजू, निवासी पारा, सोनिया निवासी गुलाबगांव, माया निवासी कोहड़ा, मनोज निवासी कोहड़ा हादसे में घायल हो गई।
मौके पर एडिशनल एसपी सिटी विकास सांगवान, घनश्याम शर्मा, डीएसपी खींव सिंह, नगर पालिका चेयरमैन कमलेश कुमार साहू, तहसीलदार राहुल पारीक, थाना प्रभारी सुधीर कुमार उपाध्याय, सदर थाना प्रभारी राजेश मीणा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बसंत सैनी सहित सिविल डिफेंस और पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा।