अजमेर। जिले में आईपीएस सुमित मेहरड़ा ने जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा की ओर से चलाए जा रहे प्री एक्टिव पुलिसिंग अभियान के तहत रविवार रात में गठित टीमों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित 13 स्पॉ सेंटरों पर औचक कार्रवाई (Surprise action on 13 spawn centers) की। इस दौरान पुलिस कर्यवाही का विरोध (protest against police action) करने पर और स्पॉ सेंटर पर कार्यरत स्टाफ सदस्यों का वेरिफिकेशन नहीं करवाने पर संचालकों सहित 30 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार (30 people arrested for breach of peace) किया है।
आईपीएस मेहरड़ा की ओर से औचक रूप से की गई कार्रवाई की जानकारी मिलते ही शहर में हडकंप मच गया। आईपीएस मेहरड़ा के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित स्पॉ सेंटर के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों को ध्यान में रखते हुए रविवार रात को सिटी थानाधिकारी संजय शर्मा और सदर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह जोधा के नेतृत्व में सदर और सिटी थाने की विभिन्न टीमों का गठन किया।
गठित टीमों ने शहर के अजमेर रोड, सेदरिया बाईपास तथा उदयपुर रोड चुंगी नाका क्षेत्र में संचालित 13 स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस टीमों ने स्पा सेंटर्स पर मिले स्टाफ सदस्यों आदि का वैरिफिकेशन करवाने को कहा लेकिन वहां मौजूद संचालकों ने विरोध किया। वैरिफिकेशन में सहयोग नहीं किया। इस पर पुलिस टीमों ने सभी स्पा सेंटरों से 30 लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
आईपीएस सुमित मेहरड़ा के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में अशोक रावत, जिशान, बिट्टू नायक, सुमित कुमार, सोहेल, नरेश कुमार सिंधी, विजय शर्मा, नदीम खान, समीर अखतर, दिनेश प्रजापत, बसंती लाल सोनी, प्रदीप सोनी, पवन कुमार सैन, नवीन कुर्डिया, मनीष जटिया, हेमराज प्रजापति, प्रतापसिंह, महेन्द्रसिंह, सलीम खान, हिममतसिंह, कमलकिशोर रेगर, नंदकिशोर प्रजापत, सुमित व्यास, मोहममद फारूख, शिवराजसिंह, कार्तिक सोलीवाल, अरहान खान, नरेन्द्र लालवानी, आर्यन गुप्ता और मोहममद चांद शामिल है। पुलिस द्वारा गिरफतार किए गए सभी 30 लोगों को सोमवार देर शाम को सिटी थाने से परेड करवाते हुए उपखंड न्यायालय ले जाकर पेश किया गया।