अजमेर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में युवती को सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी से अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर रूपये मांगने का मामला (Case of demanding money by threatening the girl to make obscene photos viral with fake ID on social media) सामने आया है। आरोपी पिछले चार महीने से युवती को ब्लेकमेल (blackmail a girl) कर रहा था। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए साइबर एक्सपर्ट टीम की मदद से आरोपी 20 वर्षीय ओमनाथ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।
थाना प्रभारी शंभू सिंह ने बताया कि एक युवती ने 16 मई को थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी फेसबुक आईडी से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोटो, मोबाईल नंबर सहित डेटा के जरिए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना लिए। इसके बाद आरोपी ने फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर उसे कॉल गर्ल बताते हुए युवती को ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी युवती को रिश्तेदारों और परिजनों को अश्लील मैसेज और फोटो भेजने की धमकी देकर रूपये मांग रहा था।
पीड़िता ने आरोपी को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो फिर भी उसे परेशान करता रहा, मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के चलते पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवायी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अगुंणा मोहल्ला मालसर तहसील सरदारशहर जिला चुरू निवासी ओमनाथ (20) पुत्र अर्जुननाथ को गिरफ्तार कर लिया है।