in

अजमेर : पारिवारिक कलह में महिला ने बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, चार की मौत, मां को बचाया


अजमेर। जिले में पारिवारिक विवाद में एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी (A woman jumped into a well with her four children), जिससे चारों बच्चों की मौत (death of four children) हो गई, जबकि मां मतिया (32) को जिंदा बाहर निकाल बचा लिया गया। पुलिस ने बताया कि चारों में सबसे छोटा बच्चा एक माह का था।

एसएचओ सुनीज टाडा ने बताया कि बच्चों की पहचान कोमल (4), रिंकू (3), राजवीर (22 महीने) और देवराज (एक महीने) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात मांगलियावास थाना क्षेत्र के कुंए से तीन बच्चों के शव बरामद किए गए थे, जबकि शनिवार सुबह सबसे छोटे बच्चे के शव को कुएं से बाहर निकाला गया।

उन्होंने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखे गए हैं। मतिया के पति बोदुरम गुर्जर किसान हैं। विवाद का कारण फिलहाल स्पष्ट नही हो सका है।
पुलिस ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, मामले की जांच की जा रही है। 

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जमीन विवाद : साधु ने पेड़ पर लटक कर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ की जीते, गांव में जश्न का माहौल, मिठाई बांट कर मनाई खुशियां