in ,

धारीवाल के बयान पर गुंजल का पलटवार, माफी मांगने से दूर नहीं होगी जीवन भर की परेशानी- गुंजल

कोटा। विगत दिनों मंत्री धारीवाल (UDH Minister Dhariwal) कोटा के दौरे पर आए और उन्होंने कहा कि शहर में चल रहे कामों से पिछले ढाई साल से जनता को जो परेशानी भुगतनी पड़ रही है वह छः महीने और भुगतनी पड़ेगी इसके लिए उन्होंने खेद भी जताया। इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल (Former MLA Prahlad Gunjal) ने कहा कि चार साल जनता को धूल खाने को मजबूरकर माफी मांगने के बाद तो पांच साल बाद जनता आपसे खुद माफी मांग लेगी।

गुंजल ने कहां कि शहर में हो रहे अनियोजित विकास के चलते हजारो लोग अस्थमा, स्लिप डिस्क, सर्वाइकल पेन, कमर दर्द जैसी आजीवन तकलीफ देने वाली बीमारियों से ग्रसित हो गए हैं इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? उन्होंने कहा कि जहां एक और गोदी में रह रहे दूध मुहें बच्चे और आमजन जब सड़क पर गुजरते हैं तो धूल मिट्टी के साथ चलते भारी प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। 

विशेष रुप से वह दूध मुहें बच्चे जो पिछले लंबे समय से धूल मिट्टी को झेल रहे हैं उन्हें वर्तमान में आँखों की एलर्जी का शिकार होना पड़ रहा है। वही भविष्य में अस्थमा व क्षय रोग जैसी गंभीर बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा बढ़ते एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) के चलते कोटा देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में आ गया है। 

गुंजल ने कहा कि अच्छा होता धारीवाल दौरे पर आए होली मिलन समारोह सहित कई कार्यक्रमों में भी गए वही नांता टेंचिंग ग्राउंड का हाल भी देख लेते व वहां की जनता का हाल भी जान लेते और उनसे पूछ लेते कि वह पिछले सात दिनों से सांस भी कैसे ले रही है।

साथ ही गुंजल ने कहा कि जिस तरह धारीवाल पिछले ढाई साल में हर महीने कोटा आकर सौंदर्यीकरण के नाम पर चल रहे चंद कामों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उसी तरह 2 साल पहले टेंचिंग ग्राउंड में स्प्रिंकलर सिस्टम लगाने की योजना की भी मॉनिटरिंग कर लेते।

 गुंजल ने कहा कि टेंचिंग ग्राउंड पर दो साल पहले भी गर्मी में भीषण आग लगी थी, उस समय यहां पर कचरे को गिला रखने के लिए स्प्रिंकलर सिस्टम लगाने की योजना बनी थी। लेकिन उस योजना पर काम करने के बजाए उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। यदि उसी समय यहां पर स्प्रिंकलर सिस्टम लगा दिए जाते हैं तो पिछले सात दिन से जो आग लग रही है वह नहीं लगती और तीन किलोमीटर तक के एरिया की एक लाख जनता जहरीले धुएं से बच जाती। गुंजल ने कहा कि शहर सड़ रहा है जगह जगह गंदगी के ढ़ेर लगे हैं दोनों निगम विफल साबित हो रही है। आपको माफी तो स्मार्ट सिटी के करोड़ों रुपयो को चंद कामों में खुर्द बुर्द करने पर मांगनी चाहिए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AAP Rajasthan :- पंजाब में जीत के बाद अब राजस्थान में संगठन को मजबूत करने की तैयारी में आप

काग्रेंस कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहा कोटा का पुलिस प्रशासन- भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने PCC चीफ डोटासरा को दिखाए काले झंडे