UP News – युपी के गौतमबुद्धनगर जिले के कस्बा रबूपुरा में टॉफी (Toffee) खा रहे 4 साल के मासुम बच्चे के गले में टॉफी अटक गई (Toffee stuck in 4 year old child’s throat) जिससे बच्चे की सांस रुक गई और उसकी मौत हो गई। मासुम की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला शांतिनगर निवासी शाहरुख का 4 बर्षीय बेटा सान्याल सोमवार दोपहर दुकान से टाॅफी (Toffee) खरीदकर खा रहा था।
इसी दौरान टॉफी (Toffee) उसके गले में जाकर अटक गई, जिससे बच्चे का दम घुटने लगा। यह देख परिजन उसके गले से टॉफी निकालने की कोशिश की।
लेकिन टॉफी (Toffee) सांस की नली में अटकी होने से उन्हें कामयाबी नहीं मिली। परिजन बच्चे को लेकर लेकर स्थानीय चिकित्सालय पहुंचे। लेकिन बच्चे की हालत देखकर चिकित्सक ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर बुलन्दशहर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गई। बच्चे की अचानक मौत से परिजनों का दुःख के मारे बुरा हाल हो गया है।