जयपुर। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Former Rajasthan Deputy CM Sachin Pilot) रविवार 4 दिसंबर को झालावाड़ जाएंगे। पायलट दोपहर 1 बजे भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) में शामिल होंगे। बता दें, कल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी (Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra will enter Rajasthan)। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ से एंट्री होगी। सीएम गहलोत और सचिन पायलट समेत कांग्रेस के आला पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी करीब 18 दिन राजस्थान में रहेंगे। 521 किलोमीटर दूरी तय करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी की यात्रा 7 जिलों की 28 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। यात्रा को लेकर झालावाड़ जिले में बड़े-बडे़ होर्डिंग्स देखे जा सकते है। सचिन पायलट समर्थकों ने पायलट के फोटो वाले होर्डिंग्स लगाए हुए है।
राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच सीएम गहलोत और पायलट पर सब की नजरें रहेंगी। केसी वेणुगोपाल के समझौते के बाद दोनों नेता राहुल गांधी के स्वागत के लिए एक साथ खड़े दिखाई देंगे। बता दें, पायलट समर्थक यात्रा से पहले नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे थे। लेकिन केसी वेणुगोपाल की सख्त हिदायत के बाद फिलहाल बयानबाजी बंद हो गई है। सीएम गहलोत के पद पर बने रहने के आसार है।
यात्रा को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार और शुक्रवार को झालावाड़ का दौरा किया। सीएम तैयारियों का पूरा फीडबैक लिया है। कांग्रेस पदाधिकारियों को सभी माकूल व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए है। सीएम गहलोत आज ही कोटा से जयपुर लौटे है। यात्रा कोटा होकर भी निकलेगी। जिसकी जिम्मेदारी गहलोत के मंत्री शांति धारीवाल संभाल रहे हैं। धारीवाल ने कोटा में विकास कार्य खूब कराए है। इसलिए कोटा में गहलोत सरकार की योजनाओं के पोस्टर लगे हुए है। यात्रा धारीवाल के निर्वाचन क्षेत्र से होकर गुजरेगी। धारीवाल के समर्थक भीड़ जुटाने में लगे हुए है।