in ,

Honeytrap में फंसाने की धमकी देकर पांच साथियों ने कॉल कर मांगे 40 लाख, Blackmail करने वाली महिला गिरफ्तार, नहीं देने पर कराया दुष्कर्म का मामला दर्ज

गंगापुर सिटी। हनीट्रैप के मामले में फंसाने की धमकी (Threatened to implicate in honeytrap case) देकर 40 लाख रुपए मांगने वाली आरोपी महिला (accused woman demanding 40 lakh rupees) को बाटोदा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया (Batoda police station arrested) है। पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया (The accused woman was produced in the court and sent to judicial custody) है।

थानाधिकारी विवेक हरसाना ने बताया कि मामले में आरोपी महिला प्रकाशी निवासी सपोटरा करौली को गिरफ्तार किया (The accused woman Prakashi resident Sapotra Karauli was arrested) है। पुलिस ने शुक्रवार को दबिश देकर आरोपी प्रकाशी को गिरफ्तार किया है। 

घटना के मुताबिक, 25 अक्टूबर को बिछौड़ निवासी रेलवे टिकट कलेक्टर मुनिराज (Railway Ticket Collector Muniraj) की मोबाइल पर एक महिला से बातचीत हुई। बातचीत के दौरान महिला से दोस्ती (friendship with woman) हो गई। लगातार बात करने के बाद महिला ने युवक को मिलने की बात कही। महिला प्रकाशी बाटोदा के मलारना मोड़ पर मुनिराज से मिलने आई। वहां एक खेत में शारीरिक संबंध बनाए।

जिसके बाद से महिला और उसके पांच साथी हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 40 लाख रुपए की मांग करने लगे। रुपए नहीं देने पर 11 नवंबर को बाटोदा थाने में मुनिराज के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया (A case of rape was filed against Muniraj) गया। 

ब्लैकमेल करने का पता चलने पर मुनिराज के पिता बत्तीलाल मीना को लगी तो दुष्कर्म पीड़िता के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने कॉल डिटेल और जांच के आधार पर आरोपी प्रकाशी को गिरफ्तार किया है। इसका सहयोग करने वाले पांचों साथियों की तलाश की जा रही है। जांच में सामने आया है कि इससे पूर्व आरोपी प्रकाशी एक बैंककर्मी और एक व्यापारी से भी रुपए ऐंठने की कोशिश में जेल जा चुकी है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Woman’s death or murder: 8 दिन से लापता विवाहिता का शव बरधा डेम में कैसे पहुंचा, जाल में लिप्टी मिली लाश

Ajmer जिला प्रमुख के पति ने SI से किया दुष्कर्म, शादी का दिया झांसा, ASP समेत 12 के खिलाफ केस दर्ज