बाड़मेर। बालोतरा पुलिस सर्किल (Balotra Police Circle) इलाके में चल रहे एक स्पा सेंटर (spa center) पर पुलिस उपाधीक्षक धनफुल मीणा (Deputy Superintendent of Police Dhanful Meena) के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही (big action) को अंजाम देते हुए यहां से दो लड़कियों और स्पा सेंटर संचालक को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया (to two girls and the spa center operator Arrested under PETA Act) है। शहर के नया बस स्टैंड स्थित स्पा सेंटर (Spa center located at the new bus stand of the city) पर यह कार्यवाही की गई है। जहां दिल्ली और जोधपुर से लाई लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा था (Prostitution was being done from girls brought from Delhi and Jodhpur.)।
बालोतरा पुलिस उप अधीक्षक धनफुल मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की शहर के बस स्टैंड पर स्थित एक स्पा सेंटर संचालक बाहर से लड़कियां बुलाकर देह व्यापार का कारोबार करता है। सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम देने के लिए बोगस बनाकर स्पा सेंटर पर भेजा। जहां नई दिल्ली की रहने वाली लड़की ने बोगस ग्राहक से शारीरिक संबंध बनाने के लिए डिल की। डिल होने के बाद पुलिस द्वारा भेजे गयें बोगस ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस ने स्पा सेंटर कार्यवाही करते हुए बोगस ग्राहक के जरिए लड़की को दिए गए हस्ताक्षर शुधा नोट भी बरामद कर लिए।
पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक प्रवीण मेघवाल निवासी बालोतरा जिला बाड़मेर, नई दिल्ली और जोधपुर की रहने वाली दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीटा एक्ट में कार्यवाही की है।
डीएसपी धनफुल मीणा ने बताया कि पुलिस जब कार्यवाही करने पहुंची तो वहां देवाराम गोदारा नामक एक युवक खड़ा हुआ था जिसने स्पा सेंटर संचालक को फोन करके कहा कि पुलिस आ रही है स्पा सेंटर का शटर बंद कर दें। उस समय डीएसपी मीणा खुद मौके पर ही मौजूद थे। उक्त युवक ने डीएसपी को अपने आप को किसी रेड्डी संस्था का पदाधिकारी बताते हुए बात करने का प्रयास किया। डीएसपी धनफुल मीणा ने कहा कि उक्त मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है। रेड्डी संस्था के पदाधिकारी देवाराम गोदारा की संलिप्तता के बारे में भी पुलिस जांच कर रही है।
वहीं, बालोतरा में स्पा सेंटर से पुलिस कार्रवाई में पकड़ी गई एक लड़की को लेकर एक और बात सामने आई है। उक्त युवती ने बाड़मेर में कॉलेज प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया था तथा पहले भी पीटा एक्ट में पकड़ी जा चुकी है।